• Email Us : gfcoff@gmail.com
  • Call Us : 05842-222383
Welcome to Gandhi Faiz-E-Aam College Website       Ragging is a criminal Offense       Smoking is prohibited in College Campus       Green & Clean College Campus        HELLO FROM KARTIKAY       

Event Details


ALL YOU WANT TO KNOW Event Details

Event Details


  • मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली (NCPUL) की पुस्तकों की मोबाइल वैन आज गांधी फैज-ए-आम कालेज में आई।

    दिनांक: 15 अक्तूबर 2018
     
    मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली (NCPUL) की पुस्तकों की मोबाइल वैन आज गांधी फैज-ए-आम कालेज में आई। यह मोबाइल वैन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की ‘Exhibition on Wheels’ योजना के तहत उर्दू भाषा के विकास एवं प्रसार के लिए कम दामों पर आम जनता एवं शिक्षण संस्थाओं में पुस्तकें उपलब्ध कराती है।
    महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पुस्तकों का अवलोकन किया और पुस्तकें ख़रीदीं। 
    उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डाॅ0 जमील अहमद ने कहा कि उर्दू भाषा के उत्थान के लिए सरकार का यह क़दम निस्संदेह महत्वपूर्ण है। इसके द्वारा अपने शहर में कम दामों पर उत्कृष्ट किताबें उपलब्ध हो जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सरकार की योजना को सफल बनाने में सहयोग करें और पुस्तकें ख़रीदकर लाभ उठाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा महाविद्यालय अपने स्तर पर उर्दू ही नहीं हिंदी, संस्कृत, अरबी, फारसी आदि भाषाओं के उत्थान के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है।
    मोबाइल वैन इंचार्ज सिद्दीक़ ने बताया कि वैन जनपद में दिनांक 16.10.2018 तक रहेगी। कल इस्लामिया इंटर काॅलेज में अपराह्न 02.00 बजे तक यह प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
    इस अवसर पर डाॅ0 अब्दुल मोमिन, डाॅ0 नईमुद्दीन सिद्दीक़ी, डाॅ0 मोहम्मद तैयब, डाॅ0 अब्दुल सलाम, डाॅ0 ख़लील अहमद, सैयद अनीस अहमद, डाॅ0 फैयाज़ अहमद, डाॅ0 मो0 अरशद ख़ान, डाॅ0 जी.ए. कादरी, डाॅ0 तजम्मुल हुसैन, डाॅ0 नसीम अहमद, डाॅ0 रईस अहमद, वकील अहमद, डाॅ0 निशांत गुप्ता, डाॅ0 आकाश सिंह, आदि मौजूद रहे। 
     
                                   
    (डाॅ0 जमील अहमद)
    प्राचार्य
    गांधी फैज-ए-आम कालेज शाहजहाँपुर

    Posted by GF College / Posted on Oct 15, 2018

All Rights Reserved © GF College | Maintain By Green Enterprises