
Event Details
-
रजिस्ट्रेशन फ़ॉर ऑनलाइन क्लासेज़
सूचना- Kovid19 महामारी के चलते विधिवत क्लास होने में अभी विलंब हो सकता है अतः छात्रहित में महाविद्यालय ने सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन क्लास प्रारम्भ कर दिए हैं जिसकी सूचना विभागाध्यक्ष से ली जा सकती है, महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जो कंटोनमेंट एरिया में होने के कारण फ़ी काउंटर पर आकर उक्त क्लासेज़ की रजिस्ट्रेशन फी जमा नहीं कर सकते हैं उनके लिए महाविद्यालय ने एक खाता नंबर भी जारी किया है जिसका विवरण इस प्रकार है।
खाते का विवरणAllahabad Bank
Account Name : Online Registration
A/c No. 50523668788
IFSC CODE: ALLA0212212
उक्त अकॉउंट में समस्त सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं किसी भी माध्यम से फ़ी ट्रांसफर कर सकते हैं।
नोट - ट्रांसक्शन स्लिप की कॉपी स्टूडेंट्स अपने विभागाध्यक्ष को टेलीग्राम पर अनिवार्य रूप से फारवर्ड करें जिससे वे स्टूडेंट्स को विभाग के चैनल का लिंक भेज सके।
Posted by GF College / Posted on Jul 23, 2020