
Event Details
-
राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
गांधी फै़ज़-ए-आम कालेज, शाहजहांपुर के प्राचार्य डॉ.नसीमउस्शान खान ने राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के एकदिवसीय विशेष शिविर का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में एनएसएस के छात्र- छात्राओं को दूसरों की सेवा और साथ मिलकर काम करने को उत्तम बताया। उन्होंने आगे कहा कि बेहतर नागरिक बनने के लिए हर व्यक्ति को राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी सहभागिता करनी चाहिए। इससे देश प्रेम की भावना बढ़ती है और व्यक्ति अनुशासित होता है।राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद तारिक ,डा.शबाना साजिद तथा डॉ. कहकशां बेगम के निर्देशन में सभी छात्र -छात्राएं अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए ।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी और जनपद शाहजहांपुर की नोडल अधिकारी डॉक्टर शबाना साजिद के साथ सभी छात्राएं मिलकर हाथीथान में उपस्थित प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर महिला सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जिससे सभी बच्चों को समाज की सेवा के करने का एक खूबसूरत मौका मिला तथा सभी छात्राओं ने काफी कुछ नया सीखा।छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मोहम्मद तारिक के निर्देशन में सभी छात्र मऊ खालसा रवाना हुए। सभी छात्रों ने वहां जाकर सड़क सुरक्षा नियम और स्वच्छता के प्रति वहां के लोगों को जागरूक किया।छात्र - छात्रा तृतीय इकाई ने अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कहकशां बेगम के साथ मलिन बस्ती मक्कू बजरिया शाहजहांपुर में पहुंच कर इस बस्ती का निरीक्षण किया। विभिन्न घरों में जाकर उन्होंने लोगों के आर्थिक तथा शैक्षणिक स्तर को देखा. बस्ती की साफ-सफाई को देखा और लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक कराया।इस सर्वेक्षण में स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओ ने पूरे लगन से कार्य किया।डॉ.नसीमउस्शान खानप्राचार्यगांधी फै़ज़-ए-आम कॉलेज, शाहजहांपुरPosted by GF College / Posted on Feb 03, 2021